[जाने] सप्ताह के 7 दिनों के नाम | Week days name

हमे पता है कि 1 सप्ताह में 7 दिन होते है और सात दिन अलग अलग नाम से जाने जाते है। इस लेख में हमने यह भी बताया है कि इन 7 दिनों के नाम(seven week days name) कैसे किसी से जुड़े हुए है। 7 दिनों का समुह होने की वजह से इसे सप्ताह कहा जाता है।

1 सप्ताह में 7 दिन होते है, इसी कारण से इंग्लिश में 7 days of week भी कहा जाता है, 1 महीने में 4 सप्ताह होते है। एक महीने में 28, 29, 30 या 31 दिन होते है इस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 12 Months वाले लेख को जरूर पढे। 28 या 29 दिन सिर्फ फरवरी महीने में होते है। 12 महीने से 1 वर्ष होता है और 1 वर्ष में 52 सप्ताह होते है। यानी की 365 दिन होते है।

7 Week days name
7 Week days name

आज हम दिनों के नाम(Dino ke naam) के बारे में बात करेगें सभी जानकारी सही से सीखे ने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर से पढ़े।

हिंदी और इंग्लिश में दिनों के नाम | 7 Week days name

सप्ताह के 7 दिनों के नाम (Saptah Ke Dino Ke Naam) नीचे Hindi और English में उच्चारण के साथ दिए है। अक्सर हम इन 7 दिनों को Sunday, Monday ऐसे पहचानते है।

क्रमांक (No)Days name in Englishउच्चारण (Diction)Days name in Hindi
1Sunday सन्डे रविवार
2Mondayमन्डेसोमवार
3Tuesday ट्यूसडे मंगलवार
4Wednesday वेडनेसडेबुधवार
5Thursday थर्सडे गुरुवार
(बृहस्पतिवार )
6Friday फ्राइडे शुक्रवार
7Saturdayसैटरडे शनिवार

7 दिनों के नाम संक्षिप्त रूप | Sunday to Monday Spelling list

Sunday, Monday को बहोत जगह संक्षिप्त रूप में Sun, Mon लिखा जाता है, इस संक्षिप्त रूप की सहायता से बच्चे को याद रखने में मदद मिलेगी। यह संक्षिप्त रूप की सूची कुछ इस प्रकार है।

क्रमांक हिन्दी में दिनों के नामअंग्रेजी में दिनों के नामसंक्षिप्त रूप
1रविवार SundaySun
2सोमवार MondayMon
3मंगलवार TuesdayTue
4बुधवारWednesdayWed
5गुरुवार ThursdayThu
6शुक्रवारFridayFri
7शनिवारSaturdaySat

ग्रह के नाम पर 7 दिनों के नाम

7 वार के नाम को ग्रह के नाम से भी जाना जाता है। यह सूची कुछ इस तरह है।

क्रमांक7 दिन अंग्रेजी हिंदी मेंग्रह के नाम
1रविवार (Sunday) सूर्य ग्रह
2सोमवार (Monday)चंद्रमा ग्रह
3मंगलवार (Tuesday)मंगल ग्रह
4बुधवार (Wednesday) बुध ग्रह
5गुरुवार (Thursday) गुरु ग्रह
6शुक्रवार (Friday) शुक्र ग्रह
7शनिवार (Saturday) शनि ग्रह

संस्कृत में 7 दिनों के नाम | Weekdays Name in Sanskrit

क्रमांकहिन्दी मेंसंस्कृत में
1रविवाररविवासर: , भानुवासर:
2सोमवार सोमवासर: , इनदुवासर:
3मंगलवार मंडलवासर: , भौमवासर:
4बुधवार बुधवासर: , सौम्यवासर:
5गुरुवार गुरुवासर: , बृहस्पतिवासर:
6शुक्रवारशुक्रवासर: , भृगुवासर:
7शनिवार शनिवासर: , स्थिरवासर:

भगवान को समर्पित दिन

हिंदू धर्म में भगवान को बहुत ही माना जाता है । जब की हर एक दिन भगवान को समर्पित है । तो आज हम जानेंगे कौनसा दिन किस भगवान को समर्पित है।

  • रविवार – सूर्य भगवान का दिन
  • सोमवार – शिवजी भगवान का दिन
  • मंगलवार – हनुमान जी भगवान का दिन
  • बुधवार – गणेश भगवान का दिन
  • गुरुवार – विष्णु भगवान का दिन
  • शुक्रवार – लक्ष्मी माता का दिन
  • शनिवार – शनि भगवान का दिन

दिनों से जुड़े अन्य शब्द हिंदी और अंग्रेजी में

क्रमांकहिंदी में शब्द इंग्लिश शब्द
1सप्ताह Week
2दिन Day
3आने वाला कल (परसो) Tomorrow
4आजToday
5अगले दिनNext day
6पिछले दिनPrevious day
7उस दिनThat day
8किसी दिनSomeday
9बीता हुआ कलYesterday
10सुबह , प्रात:काल Morning
11दोपहर Afternoon
12सूर्योदय Sunrise
13सूर्यास्त Sunset

इन्हें भी पढ़े

FAQs of Week days

7 दिनों के नाम हिंदी में

रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार।

सप्ताह में कोनसा दिन छुट्टी वाला है?

सप्ताह में रविवार छुट्टी वाला दिन हे।

कोनसा दिन भगवान शिव का माना जाता है?

सोमवार का दिन भगवान शिवजी का माना जाता है।

इंग्लिश में सप्ताह को क्या कहते है।

सप्ताह को इंग्लिश मे week कहते हे।

बृहस्पतिवार को इंग्लिश में क्या कहते है?

बृहस्पतिवार को इंग्लिश में Thursday (थर्सडे) कहते हे।

अंग्रेजी में सप्ताह के 7 दिनों के नाम

Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday, Sunday

सप्ताह का पहला दिन कौनसा है?

बहोत सारे देश में सोमवार(Monday) सप्ताह का पहला दिन है। लेकिन कुछ देश में रविवार(Sunday) सप्ताह का पहला दिन होता है।

Conclusion

उम्मीद है की, इस लेख में Week days Name In Hindi And English की जानकारी सिखने में आपको काफी मदद मिली होगी। अगर इस लेख के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुर से करें। साथ में यह लेख कैसा लगा वो भी कमेंट में अवश्य बताएं।

इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरुर शेयर करे। यहाँ तक पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top