[जाने] Keyboard symbol name | कीबोर्ड सिंबल के नाम

हम हर रोज मोबाइल या कंप्यूटर उपयोग करते हैं। इनमें कीबोर्ड मैं दिए गए चिन्ह का उपयोग भी करते हैं और इनमें से कुछ Symbols के बारे में आपको जानकारी होगी किंतु सारे चिन्ह के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो, यह लेख से आपको जानकारी प्राप्त करने में बहोत मदद मिलेगी ।

कीबोर्ड मैं जो चिन्ह है उनके नाम और उसके उपयोग के बारे में भी जानेंगे। तो आइए एक एक करके जानते हैं इन प्रतीको के बारे में।

Keyboard symbol name
Keyboard symbol name

Keyboard Symbol Name In Hindi English| कीबोर्ड चिन्ह के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

SymbolEnglishHindi
1@At or At the rateएट या एट दी रेट चिन्ह
2#Hash or Hashtagहैश या हैशटैग चिन्ह
3_Underscoreरेखांकन चिन्ह (अंडरस्‍कोर)
4&Andऔर (एंड)
5Minus, Dash or Hyphenऋणात्मक चिन्ह (माइनस और डेश)
6+Plusजोड़ (प्‍लस)
7(Open or left parenthesis.खुला छोटा कोष्ठक (ओपन ब्रेकेट)
8)Close or right parenthesis.बंद छोटा कोष्ठक (क्‍लोज ब्रेकेट)
9%Percentप्रतिशत (परसेंट)
10/Forward slash, solidus, virgule, whack, and mathematical division symbol.भाग (फॉरवर्ड स्‍लैश)
11\Back Slash, Reverse solidusबैकस्लैश
12?Question Mark, Erotemeप्रश्नवाचक चिन्ह (क्‍विश्‍चन मार्क)
13!Exclamation mark, exclamation point, or bang.Ecphonemeविस्मयादिबोधक चिन्ह (एक्स्क्लमेशन मार्क)
14*Star, Multiplication or Asteriskगुणा (स्टार या एस्टरिस्क)
15Quote, quotation mark, or inverted commas.अवतरण चिन्ह (डबल कोट)
16Apostrophe or single quote.उद्धरण चिन्ह (सिंगल कोट)
17:Colonअपूर्ण विराम (कोलन)
18;Semicolonअर्धविराम या अर्द्ध विराम चिन्ह (सेमीकोलन)
19$Dollarडॉलर चिन्ह
20[Open Square Bracketखुला बड़ा कोष्ठक (ओपन ब्रेकेट)
21]Close Square Bracketबंद बड़ा कोष्ठक (क्‍लोज ब्रेकेट)
22{Open brace, squiggly brackets, or curly bracket.खुला मझला या धनु कोष्ठक (ओपन करली ब्रेकेट)
23}Close brace, squiggly brackets, or curly bracket.बंद मझला या धनु कोष्ठक (क्‍लोज करली ब्रेकेट)
24.Dot, Full stopपूर्ण विराम या
दशमलव चिन्ह (डॉट, फुल स्‍टॉप)
25,Commaअल्पविराम (कॉमा)
26~Tildeटिल्डे चिन्ह
27<Less Thanसे छोटा (लेस दैन)
28>Greater than or angle brackets.से बड़ा (ग्रेटर दैन)
29^Caretकैरट
30`Back quote, grave, grave accent, left quote, open quote, a push, Acuteपीछे का उद्धरण (बैक कोट)
31|Pipe, or vertical bar, vertical Pipeऊर्ध्वाधर पट्टी या खड़ी पट्टी
(वर्टीकल बार)
32©Copyrightकॉपीराइट
33®Registered signपंजीकृत का निशान
(रजिस्टर्ड साइन)
34Bullet Pointमहत्वपूर्ण बिन्दु
(बुलेट पॉइंट)
35°Degree.डिग्री
36Trade mark signट्रेडमार्क का निशान
37Euroयूरो का प्रतीक
38¥Chinese/Japanese Yuanयुआन का निशान
39¢Cent signसेंट का निशान
40§Micro or sectionसेक्शन
41£Pound Sterling or Pound symbolपाउंड का निशान
42Rupee Signरुपया
43Root signमूल
44πPiपाई
45Deltaडेल्टा
46《 》Guillemetsगुइलमेट्स
47 ⬆ ⬅⬇→Arrow keysतीर (ऐरो) चिन्ह

Symbols Name in Hindi and English | चिन्हों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

@ symbol name – at the rate of Sign

इस चिन्ह को At The Rate कहते हैं इसका उपयोग, जगह यानी एड्रेस, समय और किसी एक को बताने के लिए किया जाता है। अधिकतर समय इसका उपयोग Email id, Social media साइट पर किसी व्यक्ति को संबोधित करने के लिए किया जाता है।

# symbol name – Hash

हैश टैग का इस्तेमाल Social media में किसी trending topics के लिए या किसी वर्ग, समुह को बताने के लिए किया जाता है। हैश का उपयोग कम्प्यूटर भाषा में भी किया जाता है।

_ symbol name – Underscore

Underscore का निशान टाइप राइटर से लिया गया है। अभी इसका उपयोग whitespace ki जगह दो शब्द के बीच में किया जाता है।

& symbol name – And

इस चिन्ह को And यानी “और” कहते हैं इसका इस्तेमाल दो चीजों को मिला ने के लिए होता है।

[ ] symbol name – Bracket

इस चिन्ह को बड़ा कोष्टक कहते हैं इसका गणित गुणा करने की क्रियाओ और समीकरण में होता है।

{ } symbol name – Curly Brackets

इसे मझला कोष्ठक कहा जाता है। इस कोष्ठक का इस्तेमाल लेखन में बहोत कम किया जाता है लेकिन कोडिंग में इसका उपयोग महत्वपूर्ण है।

< > symbol name – Angel Bracket

इस को उपयोग किसी से छोटा या बड़ा दिखाने ने के लिए किया जाता हैं इसे गणित में < को Less than और > को Greater than कहा जाता है, इसका अर्थ किसी दो चीजों या संख्या को ज्यादा या कम दिखा ने के लिए किया जाता है।

% symbol name – Percentage

इस चिन्ह को अंग्रेजी में Percentage और हिंदी में प्रतिशत कहते हैं। जब भी किसी संख्या को प्रतिशत रूप में दिखाना होता है, तभी इस Symbol का इस्तेमाल किया जाता है।

! symbol name – Exclamation Sign

हिंदी में इस Symbol का नाम विष्मयबोधक है, इसका उपयोग भावबोधक वाक्यों के साथ होता है।

* symbol name – Asterisk Sign

इस चिन्ह को हिंदी में तारांकन कहते हैं इसका प्रयोग किसीको गुणा करने के लिए किया जाता है।

^ symbol name – Caret Sign

इस चिन्ह को कैरेट कहा जाता है। इसका उपयोग किसी की घात दिखाने के लिए किया जाता है।

” symbol name – Quotation Mark

इस चिन्ह को हिंदी में उद्धरण चिन्ह कहते है । उद्धरण को आरंभ और समाप्त करने के लिए किया जाता है। इनका इस्तेमाल लेख में किसी हिस्से को अलग दिखाने के लिए किया जाता है ।

: symbol name – Colon Sign

इस चिन्ह को हिंदी में अर्धविराम चिन्ह कहते हैं। इसका प्रयोग थोड़ी देर रुकने के लिए किया जाता है।

• symbol name – Bullet Point Sign

इस चिन्ह का उपयोग महत्वपूर्ण जानकारी दिखाने के लिए किया जाता है। इस सिंबल को अंग्रेजी में बुलेट प्वाइंट कहा जाता है।

$ symbol name – Dollar Sign

इस Symbol को डॉलर कहा जाता है । यह कुछ देशों की मुद्रा है।

, symbol name – Comma

इस चिन्ह को हिंदी में अल्पविराम कहते है। इसका उपयोग खंडों को अलग दिखाने के लिए किया जाता है।

© symbol name – Copyright Sign

इस चिन्ह का मतलब अधिकार दिखाने के लिए होता है । मतलब कि जो व्यक्ति किसी चीज का अधिकार लिया हुआ है, उस चीज उपयोग करने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। Copyright वाली चीज को अनुमति के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकते।

इन्हें भी पढ़े

FAQs

@ का हिंदी में क्या मतलब है ?

@ को हिंदी में एट दी रेट (At The Rate) कहते है।

¢ चिन्ह को क्या कहते है?

¢ यह सेंट का चिन्ह है ।डॉलर करेंसी का 100 वा हिस्सा।

= चिन्ह का मतलब क्या होता है?

इस चिन्ह को बराबर कहते है।

सारांश

इस लेख में हमने कीबोर्ड चिन्ह (सिंबल) के नाम और उपयोग के बारे में जाना। आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया दूसरे लेख भी पढ़ें।

आपको इस प्रतिको (Symbols) के बारे में कुछ भी प्रश्न है या कोई सुझाव है तो कृपया कमेंट में आवश्य बताए।

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top