[सीखे] Roman Ginti :1 से 100 तक रोमन गिनती

अभी के समय में बहुत सी जगह पे अंग्रेजी गिनती के बदले में रोमन गिनती (Roman Ginti) का प्रयोग किया जाता है। अंग्रेजी में रोमन अंक को Roman Numerals कहते है। स्कूल के बच्चों को भी यह रोमन लिपि सिखाया जाता है और वाही रोमन लिपि का उपयोग स्कूल की कक्षा का क्रम बताने के लिए भी किया जाता है। आप इसी रोमन गिनती या लिपि को सीखना चाहते हैं या अपने बच्चों को सीखना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढे ।

रोमन अंक को सिखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अंक आपको पता होना चाहिए जो है I, V, X, L, C, D ओर M है जिनका क्रमानुसार मतलब 1,5,10,50,100,500,1000 है इनका उपयोग करके ही रोमन अंक को बनाया गया है और इन्ही सात अक्षरो का उपयोग बार बार करने से आगे आगे संख्या को लिखा गया है।

इस गिनती को लिखने के लिए कुछ नियम है जो इस प्रकार है, किसी भी अक्षर को हम लगातार सिर्फ ३ (3) बार ही कर सकते है। जैसे 3 लिखने के लिए III का उपयोग करते हैं लेकिन अगर 4 लिखना है तो IIII नहीं लिख सकते ऐसे में सात अंक में से 4 के आगे आने वाला V के आगे I लगाया जाता है जैसे की IV लिखना होगा।

  • IV = 5-1=4

मतलब की आगे आने वाले नंबर V (5) मैं से आपको I (1) अंक निकालना होता हैं। अगर 8 या 9 लिखना हो तो हम 10 में बाई तरफ एक (I) घटाएं तो 9 और दो (II) घटाएं तो 8 मिलता है। इसलिए 9 के बाई तरफ एक (I) लिख कर IX और 8 के बाई तरफ दो (II) लिख कर IIX लिखा जाता है।

  • IX=10-1=9
  • IIX=10-2=8

वैसे ही 30 लिखने के लिए XXX का प्रयोग किया जाता है परंतु 40 लिखने के लिए XXXX का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि आगे जैसे देखा की किसी अंक को लगातार 3 से ज्यादा बार एक साथ नही लिखना है तभी 40 को लिखने के लिए, 50 यानी L में से दस-X घटा कर लिखा जाता है मतलब की L के आगे X लगा के XL लिखना है।

वैसे ही, अगर संख्या को आगे बढ़ाने के लिए संख्या के दाई तरफ जोड़ना होता है जैसे

VI = 5+1 = 6 इसमें V- पांच में I- एक जोड़ा है, तो V+I=6 हुआ। आगे पांच (V) में दो जोड़े तो, V+I+I=5+1+1=7 होगा।

वैसे ही 15,19,24,47,72,98 को लिखने के लिए

  • XV = 10+5= X+V =15
  • XIX = X+(IX)= 10+(10-1) = 19
  • XXIV = 10+10+(5-1)=X+X-IV = 24
  • XLVII = (10-50)+5+2 = L-X+VII=47
  • LXXII = 50+10+10+(2) = 72
  • XCVIII = (10-100)+5+1+1+1= C-X+VII= 98
Roman ginti
Roman Ginti

रोमन अंक में बहुत बड़ी संख्याओं को लिखने के लिए संख्या के ऊपर एक लकीर (Bar) लगाया जाता हैं। रोमन नंबर के ऊपर एक लकीर (BAR) लगा देने से उस संख्या का मान हजार से गुणा होता है। जैसे की, C यानि 100 पर ¯ लगा देने से वो मूल्य 100000 हो जाता है.

रोमन अंक गिनती | Roman Ginti | Roman Numerals

रोमन अंक के महत्त्वपूर्ण 7 अक्षर ।

I 1- (१) – एक
V5 – (५) – पांच
X10 – (१०) – दस
L50 – (५०) – पचास
C100 – (१००) – सौ
D500 – (५००) – पांच सौ
M1000 – (१०००) – एक हजार

एक से बीस तक रोमन अंक गिनती – 1 to 20 roman numerals

रोमन अंक (Roman Numbers)अंग्रेजी मतलब (English Meaning)हिंदी मतलब (Hindi Meaning)
I1 – One १ – एक
II2 – Two २ – दो
III3 – Three ३ – तीन
IV4 – Four ४ – चार
V5 – Five ५ – पांच
VI6 – Six ६ – छह
VII7 – Seven ७ – सात
VIII8 – Eight८ – आठ
IX9 – Nine९ – नौ
X10 – Ten१० – दस
XI11 – Eleven११ – ग्यारह
XII12 – Twelve१२ – बारह
XIII13 – Thirteen१३ – तेरह
XIV14 – Fourteen१४ – चौदह
XV15 – Fifteen१५ – पंद्रह
XVI16 – Sixteen१६ – सोलह
XVII17 – Seventeen१७ – सत्रह
XVIII18 – Eighteen१८ – अठारह
XIX19 – Nineteen१९ – उन्नीस
XX20 – Twenty२० – बीस

इक्कीस से चालीस तक रोमन अंक गिनती -21 se 40 tak roman counting

रोमन (Roman)अंग्रेजी (English)हिंदी (Hindi)
XXI21 – Twenty-One२१ – इक्कीस
XXII22 – Twenty-Two२२ – बाईस
XXIII23 – Twenty-Three२३ – तेईस
XXIV24 – Twenty-Four२४ – चौबीस
XXV25 – Twenty-Five२५ – पच्चीस
XXVI26 – Twenty-Six२६ – छब्बीस
XXVII27 – Twenty-Seven२७ – सत्ताईस
XXVIII28 – Twenty-Eight२८ – अट्ठाईस
XXIX29 – Twenty-Nine२९ – उनतीस
XXX30 – Thirty३० – तीस
XXXI31 – Thirty-One३१ – इकतीस
XXXII32 – Thirty-Two३२ – बतीस
XXXIII33 – Thirty-Three३३ – तैंतीस
XXXIV34 – Thirty-Four३४ – चौंतीस
XXXV35 – Thirty-Five३५ – पैंतीस
XXXVI36 – Thirty-Six३६ – छत्तीस
XXXVII37 – Thirty-Seven३७ – सैंतीस
XXXVIII38 – Thirty-Eight३८ – अड़तीस
XXXIX39 – Thirty-Nine३९ – उनतालीस
XL40 – Forty४० – चालीस

इकताली से साठ तक रोमन गिनती – hindi mein 41 se 60 tak Roman Ginti

रोमन (Roman)अंग्रेजी (English)हिंदी (Hindi)
XLI41 – Forty-One४१ – इकतालीस
XLII42 – Forty-Two४२ – बयालीस
XLIII43 – Forty-Three४३ – तैंतालीस
XLIV44 – Forty-Four४४ – चौंतालीस
XLV45 – Forty-Five४५ – पैंतालीस
XLVI46 – Forty-Six४६ – छियालीस
XLVII47 – Forty-Seven४७ – सैंतालीस
XLVIII48 – Forty-Eight४८ – अड़तालीस
XLIX49 – Forty-Nine४९ – उनचास
L50 – Fifty५० – पचास
LI51 – Fifty-One५१ – इक्यावन
LII52 – Fifty-Two५२ – बावन
LIII53 – Fifty-Three५३ – तिरपन
LIV54 – Fifty-Four५४ – चौवन
LV55 – Fifty-Five५५- पचपन
LVI56 – Fifty-Six५६ – छप्पन
LVII57 – Fifty-Seven५७ – सत्तावन
LVIII58 – Fifty-Eight५८ – अट्ठावन
LIX59 – Fifty-Nine५९ – उनसठ
LX60 – Sixty६० – साठ

इकसठ से अस्सी तक रोमन गिनती – 61 to 80 Roman Ginti in hindi

रोमन (Roman)अंग्रेजी (English)हिंदी (Hindi)
LXI61 – Sixty-One६१ – इकसठ
LXII62 – Sixty-Two६२ – बासठ
LXIII63 – Sixty-Three६३ – तिरसठ
LXIV64 – Sixty-Four६४ – चौंसठ
LXV65 – Sixty-Five६५ – पैंसठ
LXVI66 – Sixty-Six६६ – छियासठ
LXVII67 – Sixty-Seven६७ – सड़सठ
LXVIII68 – Sixty-Eight६८ – अड़सठ
LXIX69 – Sixty-Nine६९ – उनहत्तर
LXX70 – Seventy७० – सत्तर
LXXI71 – Seventy-One७१ – इकहत्तर
LXXII72 – Seventy-Two७२ – बहत्तर
LXXIII73 – Seventy-Three७३ – तिहत्तर
LXXIV74 – Seventy-Four७४ – चौहत्तर
LXXV75 – Seventy-Five७५ – पचहत्तर
LXXVI76 – Seventy-Six७६ – छिहत्तर
LXXVII77 – Seventy-Seven७७ – सतहत्तर
LXXVIII78 – Seventy-Eight७८ – अठहत्तर
LXXIX79 – Seventy-Nine७९ – उनासी
LXXX80 – Eighty८० – अस्सी

इक्यासी से सौ तक गिनती हिंदी में -81 se lekar 100 tak roman ank ginti hindi mein

रोमन (Roman)अंग्रेजी (English)हिंदी (Hindi)
LXXXI81 – Eighty-One८१ – इक्यासी
LXXXII82 – Eighty-Two८२ – बयासी
LXXXIII83 – Eighty-Three८३ – तिरासी
LXXXIV84 -Eighty-Four८४ – चौरासी
LXXXV85 – Eighty-Five८५ – पचासी
LXXXVI86 – Eighty-Six८६ – छियासी
LXXXVII87 – Eighty-Seven८७ – सत्तासी
LXXXVIII88 – Eighty-Eight८८ – अठासी
LXXXIX89 – Eighty-Nine८९ – उन्नासी
XC90 – Ninety९० – नब्बे
XCI91 – Ninety-One९१ – इक्यानवे
XCII92 – Ninety-Two९२ – बानवे
XCIII93 – Ninety-Three९३ – तिरानवे
XCIV94 – Ninety-Four९४ – चौरानवे
XCV95 – Ninety-Five९५ – पचानवे
XCVI96 – Ninety-Six९६ – छियानवे
XCVII97 – Ninety-Seven ९७ – सत्तानवे
XCVIII98 – Ninety-Eight९८ – अठानवे
XCIX99 – Ninety-Nine९९ – निन्यानवे
C100 – One Hundred१०० – सौ

रोमन अंक – दस बीस तीस

X10 – Tenदस
XX20 – Twentyबीस
XXX30 – Thirtyतीस
XL40 – Fortyचालीस
L50 – Fiftyपचास
LX60 – Sixtyसाठ
LXX70 – Seventyसत्तर
LXXX80 – Eightyअस्सी
XC90 – Ninetyनब्बे
C100 – One Hundredसौ

इन्हें भी पढ़े

FAQs

1 से 10 रोमन गिनती कैसे लिखे?

I- एक – One
II- दो – Two
III- तीन – Three
IV- चार – Four
V- पांच – Five
VI- छह – Six
VII- सात – Seven
VIII- आठ – Eight
IX- नौ – Nine
X- दस – Ten

रोमन अंक में 0 (शून्य) को कैसे लिखेंगे ?

रोमन नंबर में 0 (शून्य) होता नही, इसलिए इसे लिखा नहीं जाता है।

रोमन अंक में 100 कैसे लिखते हैं?

रोमन अंक में 100 को C लिखते है।

रोमन नंबर की शोध कहा हुई थी?

रोमन नंबर की शोध रोम में प्राचीन रोमन साम्राज्य के दौरान हुई थी।

रोमन अंक प्रणाली में सात प्रतीक कौन से है?

रोमन अंक प्रणाली के सात प्रतीक I, V, X, L, C, D और M है इनका अर्थ 1,5,10,50,100,500,1000 है।

 Conclusion -निष्कर्ष

इस लख में आज हमने 1 से 100 तक रोमन गिनती यानि रोमन अंक के नियम और रोमन नंबर लिखने की विधि सीखा. आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको सिखने में मदद मिली होगी. अगर आपको Roman Ginti के बारे में सवाल है या कोई सुझाव है तो कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। हम आपके लिए ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी देते रहेंगे, तब तक इस website से जुड़े रहे।

आप इस लेख को अपने दोस्तो और परिवार के साथ जरूर share करें और दूसरे लेख भी पढ़े। यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top