Namo Laxmi Yojana | नमो लक्ष्मी योजना

Namo Laxmi Yojana
Namo Laxmi Yojana 2024

नमो लक्ष्मी योजना क्या है ?

नमो लक्ष्मी योजना योजना 2024 : नमो लक्ष्मी योजना (Namo Laxmi Yojana) गुजरात सरकार ने शुरू की है। इस योजना की घोषणा गुजरात के वितमंत्री श्री कनुभाई देसाई ने वित्तीय बर्ष 2024 के बजट में की है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली 9 से 12 वी कक्षा की छात्राओ को 50000 रूपये की छात्रावृत्ति प्रदान की जाएगी।

किसी भी निजी और सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राएं नमो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं |

इस नमो लक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख लड़कियों को सहायता पहुँचाने का लक्ष्य रखा है और गुजरात सरकार ने 2024-25 के बजट में 1250 करोड़ रुपये आबंटित किये हैं |

नमो लक्ष्मी योजना 2024 का उद्देश्य

नमो लक्ष्मी योजना का मुख्य उदेश्य गुजरात राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो में पढ़ाई करने वाली आर्थिक रूप से कमजोर 9वीं से 12वीं कक्षा की बेटीयों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है | जिससे की वित्तीय परेशानियों के कारण विद्यालय छोड़ ने वाली छात्राओं की संख्या कम हो जाए साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की स्तिथि में भी सुधार आजाए |

नमो लक्ष्मी योजना 2024 की जानकारी

विशेषताविवरण
योजना का नाम क्या है ?नमो लक्ष्मी योजना 2024
योजना कब शुरू हुई ?फरवरी 2024 में
योजना किसने शुरू की ?गुजरात सरकार ने
राज्यगुजरात
उद्देश्य क्या है ?आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को 9वी से 12वी कक्षा तक वित्तीय सहायता प्रदान करना।
लाभ9वी से 12वी कक्षा की छात्राओ को 50000 रुपये की छात्रवृति
लाभार्थीगुजरात की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक 9वी से 12वी कक्षा की छात्राएं
आवेदन ऑफलाइन & ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : जल्द ही शुरू होगी

नमो लक्ष्मी योजना के लाभ :

नमो लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा 9वी से 12वी तक पढ़ाई करने वाली सभी छात्राओ को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

नमो लक्ष्मी योजना के तहत सभी पात्र छात्राओ को चार वर्ष यानी कक्षा 9वी से लेके कक्षा 12वी तक 50000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इस योजना में कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षा में 10000 रुपये हर साल वित्तीय सहायता दी जायेगी और कक्षा 11वीं और 12वीं कक्षा में 15000 रुपये की हर साल वित्तीय सहायता दी जायेगी।

नमो लक्ष्मी योजना 2024 के लिए पात्रता

नमो लक्ष्मी योजना में आवेदक छात्रा गुजरात की मूल निवासी होनी चाहिए |

आवेदिका छात्र किसी भी सरकारी या फिर निजी सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की पढाई कर रही हो |

इस योजना के तहत आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये या 2 लाख से कम होनी चाहिए |

इस योजना में आवेदन करने वाली छात्रा की उम्र 13 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

नमो लक्ष्मी योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

• निवास प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• जाति प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• पिछले वर्ष की अंकपत्र

• पासपोर्ट साइज़ फोटो

• मोबाइल नंबर

• ईमेल

नमो लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन

नमो लक्ष्मी योजना हाली में 2024 में शुरू हुई है इस लिए सरकार द्वारा अभी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की आधिकारिक वेबसाइट शुरू नही की है। सरकार द्वारा जल्द ही अधिकार वेबसाइट शुरू किया जायेगा।

किल्हाल तो गुजरात सरकार ने इतनी ही घोषणा और नियम लागू किए हे जैसे ही हमे इस योजना से जुड़ी कुछ भी जानकारी प्राप्त होगी तो हम इस लेख को अपडेट कर देंगे इस लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।

FAQs

1. नमो लक्ष्मी योजना की घोषणा कब हुई है ?

Ans : फ़रवरी 2024 में हुई है।

2. नमो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने वाली छात्रा की आयु कितनी होनी चाहीए ?

Ans : आवेदन करने वाली छात्रा की आयु 13 से 18 वर्ष की होनी चाहिए।

3. नमो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र छात्राओ को कितनी सहायता प्रदान की जाएगी।

Ans : 9वि कक्षा से 10वी कक्षा तक 10000 रूपये और 11वी कक्षा से 12वी कक्षा तक 15000 रूपये इस तरह कुल मिलाके छात्राओ को 50000 छात्रवृति सहायता प्रदान की जाएगी।

और पढ़े : प्रधान मंत्री जन धन योजना

निष्कर्ष (Namo Laxmi Yojana 2024)

नमो लक्ष्मी योजना 9वीं से 12वीं कक्षा तक कि छात्राओं को वित्तीय सहायता देना करना है। इस योजना में 9वीं और 10वीं की कक्षा की छात्रा को ₹500 रूपए प्रति महीने 10 महीने दिया जाता है। शेष ₹10000 रुपए दसवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दी जाएगी।
11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को ₹750 रुपए प्रति महीने 10 महीने तक दिए जाएंगे और शेष ₹15000 रुपए 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद दी जाएगी।

अगर आपको इस योजना के बारे में प्रश्र है या कुछ सुजाव है तो कॉमेंट अवश्य करें। और इस योजना वेबसाइट से जुड़ने के लिए आपका आभार।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top